Ricky Ponting and Virat Kohli Sixer King
Pic Credit : ESPNcricinfo
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वनडे में 45वां शतक लगाया हैं।
Pic Credit : The Shillong Times
विराट कोहली ने वनडे में 45 वां शतक लगाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है। अब उनसे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही आगे हैं।
Pic Credit : Opoyi Hindi
आज हम आपको विराट कोहली और रिकी पोंटिंग के द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए गए छक्कों के बारे में बताने जा रहे है।
Pic Credit : The Hans India
पहले बात रिकी पोंटिंग की करे तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं।
Pic Credit : Stat Sensei
रिकी पोंटिंग ने टेस्ट में 73, वनडे में 162 और T20I में 11 छक्के जड़े हैं। पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 246 सिक्स जड़े हैं।
Pic Credit : ICC Cricket
बात विराट कोहली की करे तो उन्होंने अब तक 104 टेस्ट, 266 वनडे और 115 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह कुल 485 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
Pic Credit : NDTV Sports
विराट ने टेस्ट में 24, वनडे में 128 और T20 इंटरनेशनल में 117 छक्के जड़े हैं। उन्होंने अभी तक कुल 269 इंटरनेशनल सिक्स जड चुके हैं।
Pic Credit : The Statesman
हाल ही में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा हैं। उन्होंने 113 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया था।
Pic Credit : The National
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.