Shubman Gill 

पूरा नागपुर बोल रहा Shubman Gill इधर देख लो, लगे लड़की के पोस्टर

Twitter- Umesh Yaadav

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर छाए हुए है।

PIC Credit- Times Now

शुभमन को काफी फीमेल फैंस अपना क्रश मानती हैं। एक ऐसी  ही उनकी फीमेल फैन की तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं।

Twitter- Umesh Yaadav

तस्वीर में देखा जा सकता है कि शुभमन की फीमेल फैन ने एक पोस्टर हाथ में ले रखा हैं। जिस पर लिखा है 'टिंडर शुभमन से मैच करा दो'।

Twitter- Umesh Yaadav

यह तस्वीर भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान की हैं। तब शुभमन ने शानदार तेज शतक लगाया था।

Twitter- Umesh Yaadav

फैन शुभमन से टिंडर पर मैच कराने के लिए इसलिए बोल रही है क्योकि टिंडर एक ऐसी सोशल साइट है जिसपर लोग आपस में कनेक्‍ट कर एक दूसरे को डेट कर सकते हैं।

Twitter- Umesh Yaadav

शुभमन अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। जिसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा।

PIC Credit- ProBatsman

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन के पोस्टर पूरे नागपुर में लग गए हैं। जिसमे उनकी फैन पोस्टर लिए खड़ी हैं।

Twitter- Umesh Yaadav

गेंदबाज उमेश यादव ने पोस्टर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा 'पूरा नागपुर देख रहा है। शुभमन अब तो देख लो।

Twitter- Umesh Yaadav

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.