Team India Captain Rohit Sharma

Rohit Sharma ने क्यों चुना जर्सी नंबर 45

PIC Credit- jswtv.tv

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े कीर्तिमान हासिल किए हैं। टीम को कई मैच जिताए है।

Pic Credit : BCCI

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए मैच में कभी ओपनिंग है तो कभी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।

Pic Credit : BCCI

रोहित टीम इंडिया के लिए लंबी पारी खेलने और लंबे छक्के मारने में माहिर है। विश्व क्रिकेट में उन्होंने रिकार्ड्स की छड़ी लगाई हुई है।

Pic Credit : BCCI

रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम कमाने की वजह उनकी मेहनत तो है ही साथ ही इसकी वजह है उनकी जर्सी का नंबर।

Pic Credit : BCCI

रोहित ने जब टीम इंडिया में डेब्यू किया था तब उन्हें नंबर 9 की जर्सी चाहिए थी। क्योकि वह उसे अपना लकी नंबर मानते है।

Pic Credit : BCCI

रोहित इस नंबर को नहीं ले सके क्योंकि 9 नंबर पहले से ही पार्थिव पटेल के पास थी। इसलिए उन्हें कोई और नंबर चुनना पड़ा।

Pic Credit : BCCI

फिर रोहित ने अपनी मां के कहने पर जर्सी नंबर 45 को चुना। नंबर 45 में ज्योतिषीय अंकगणित की गणना से मूलांक 4+5 = 9 आता है।

PIC Credit- Sakshi Post

इस तरह रोहित ने अपना लकी नंबर लेते हुए 45 नंबर की जर्सी को अपनी पहचान बनाई। उन्हें टीम का विस्फोटक बल्लेबाज कहा जाता है।

PIC Credit- Sakshi Post

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.