राहुल और राशिद को फ्रेंचाइजियां क्यों नहीं कर पायी रिटेन, जानिए वजह

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 8 टीमों ने अपने रिटेंड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. रिटेंशन लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों के नाम को देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए.

पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को और सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद खान को रिटेन नहीं किया है। इन दो बड़े स्टार्स को रिटेन नहीं कर पाना सभी की निगाहों में चुभ रहा है।

राशिद खान को SRH ने 2017 में चार करोड़ रुपये में खरीदा था और फिर 2018 के मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच का इस्तेमाल किया था।

इस बार फ्रेंचाइजी उन्हें दूसरे नंबर पर रिटेन करना चाहती थी, लेकिन राशिद इसके लिए तैयार नहीं थे। राशिद पहले नंबर पर रिटेन होना चाहते थे जिससे उन्हें 16 करोड़ रुपये की सैलरी मिले।

SRH के कैंप से आ रही खबरों के मुताबिक नीलामी में फ्रेंचाइजी राशिद को वापस खरीदने की कोशिश करेगी। ऐसा बताया जा रहा है कि खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के बीच रिश्ते अब भी बढ़िया हैं।

राहुल को कप्तान बनाने के बावजूद PBKS उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन नहीं कर सकी। IPL 2021 समाप्त होते ही खबरें आ गई थीं कि राहुल इस बार पंजाब का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं।

पंजाब ने कहा - राहुल को रिटेन करने के लिए हमने पूरी कोशिश की, लेकिन वह नीलामी का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनके प्लान अलग हैं।

2018 में PBKS में आने के बाद राहुल चार सीजन में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पंजाब के लिए 55 मैचों में 23 अर्धशतकों और दो शतकों की बदौलत 2,548 रन बनाए हैं।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching