Tiger 3
Pic Credit : Google
सलमान खान, कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान की ‘पठान’ के साथ अब ऋतिक रोशन अपने ‘वॉर’ के किरदार कबीर के साथ नजर आएंगे।
Pic Credit : Masala
एक सूत्र ने कहा यह कोई नहीं जानता लेकिन पठान के साथ-साथ कबीर भी टाइगर 3 में दिखाई देंगे। उन्होंने कहा मुट्ठी भर लोग जानते हैं
Pic Credit : Telegraph India
आदित्य चोपड़ा टाइगर 3 में कबीर की कल्पना कैसे कर रहे हैं और इस जानकारी को गुप्त रखा जा रहा है ताकि इसका खुलासा भी टाइगर 3 की रिलीज पर हो।
Pic Credit : IMDb
‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता ने आदित्य चोपड़ा के विश्वास को मजबूत किया कि वह वॉर और पठान में के एजेंट को अपनी योजनाओं में शामिल कर सकते हैं।
Pic Credit : IndiaGlitz
‘टाइगर 3’ मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित है और यह 12 नवंबर को दिवाली के अवसर पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
Pic Credit : Filmfare
टाइगर 3 की रिलीज को अब कुछ ही दिन हैं।, लेकिन फैन्स में टाइगर 3 मूवी को लेकर हर एक दिन क्रेज बढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं
Pic Credit : Mashable India
खबरों की मानें तो 'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 2.88 लाख टिकट बेचे और 8.01 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Pic Credit : Siasat