Will Rohit Sharma return to form
PIC Credit- NDTV Sports
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में रोहित शर्मा और बाबर आजम का बल्ला शांत रहा था। और देखना होगा की आगे क्या करेंगे।
Source : NDTV Sports
बाबर आजम ने 9 नवंबर को खेले गए मेगा इवेंट के पहले सेमीफाइनल में पचासा ठोककर फॉर्म में वापसी की। और अब सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर टिक गई हैं।
Source : The Crickter
कि क्या वह भी ऐसा कुछ कर पाएंगे। और रोहित के बल्ले से इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली पांच पारियों में महज 89 रन निकले हैं।
Source : ABP Live
रोहित ने पांच पारियों में 17.80 की औसत और 109.87 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। और इस दौरान महज एक फिफ्टी बनाई है।
Source : Ahmedabaad Mirror
पहले पांच मैचों में रोहित महज सात चौके और चार छक्के लगा पाए हैं। और सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है।
Source : India Today
जहां की बाउंड्री कुछ ज्यादा बड़ी नहीं हैं। और उम्मीद की जा रही है कि रोहित इस मैदान पर वापसी करेंगे। और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
Source : Hindusthan Times
बाबर की बात करें तो उन्होंने सुपर-12 की पांच पारियों में 25 रनों की पारियां खेली थीं। और लेकिन सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर 53 रन बनाए।
Source : News 18
बाबर की फॉर्म में वापसी पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा प्लस प्वॉइंट है। और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
Source : NDTV Sports
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.