WTC के प्वॉइंट टेबल ऑस्ट्रेलिया की लंबी छलांग, भारत को भी पीछे छोड़ा

नए कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए ब्रिसबेन में 9 विकेट से जीत दर्ज की।

नए कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए ब्रिसबेन में 9 विकेट से जीत दर्ज की।

टीम ने इस लक्ष्य को विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मार्कस हैरिस 9 और मार्नस लाबुशेन बिना खाता खोले नाबाद लौटे।

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई है और वह सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने यहां भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों को पछाड़ दिया है।

इस प्वॉइंट टेबल में श्रीलंका सबसे ऊपर है, क्योंकि उसका परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है।

ऑस्ट्रेलिया का भी परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स श्रीलंका के ही बराबर है, लेकिन उसके प्वॉइंट्स कम हैं।

भारत के अब भी सबसे ज्यादा 42 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन वह चौथे नंबर पर है। भारत से नीचे वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड हैं, जिनके क्रमश: 12, 14 और 4 प्वॉइंट्स हैं।  

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching