Self-Balancing Electric Scooter
PIC Credit- Motor radar
ऑटो एक्सपो 2023 में एक से बढ़कर एक व्हीकल पेश किए गए हैं। शो के दौरान एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
PIC Credit- Times of India
PIC Credit- autoX
यानी ये स्कूटर बैलेंस बिगड़ने के बावजूद राइड के दौरान रुकने पर भी आपको गिरने नहीं देगा। पाँव भी जमीं पर रखने की जरूरत नहीं है।
PIC Credit- DriveSpark
इस स्कूटर पर राइड के दौरान अगर आप सिग्नल या फिर खराब रास्तों पर बेहद धीमी गति से चलते हैं तो आपको अपने पांव जमीन पर रखने की जरूरत नहीं।
PIC Credit- Nepal Drives
कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इस सेल्फ बेलेंसिंग स्कूटर के दो मॉडल ऑटो लाइगर X और लाइगर X+ को पेश किया है।
PIC Credit- GizNext
कंपनी के मुताबिक इसमें ऑटो बैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका लाइगर X मॉडल 65 किमी की रेंज देने में सक्षम है।
PIC Credit- Autocar India
PIC Credit- News Aroma
PIC Credit- Times of India
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.