बैंगलोर से दूर होकर चहल ने लिए RR मज़े, Chat हुए वायरल

युजवेंद्र चहल आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से पहली बार खेलते हुए दिखाई देंगे। चहल को राजस्थान ने आईपीएल मेगा नीलामी 2022 में 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

White Lightning

इससे पहले, वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में थे। युजी का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। चहल के अलावा अश्विन भी राजस्थान के लिए अगले सीजन में खेलेंगे।

White Lightning

राजस्थान ने पांच करोड़ रुपये में अश्विन को अपने साथ जोड़ा है। चहल अब अपनी नई टीम की ओर से खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।

White Lightning

नीलामी के पहले दिन के बाद चहल ने अपनी नई टीम राजस्थान रॉयल्स से सोशल मीडिया पर जमकर मजे लिए हैं। युजी और राजस्थान के बीच बातचीत का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

White Lightning

राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें युजवेंद्र पूछते हैं, तो कैसे हैं आप लोग?' इस पर फ्रेंचाइजी का जवाब आता है, 'काफी अच्छे हैं। 

White Lightning

धीरे धीरे आपको पता चलेगा।' युजवेंद्र ने फिर जवाब देते हुए कहा, 'फॉलो कर नहीं कर रहे क्या आप। तो बच कर रहिएगा। हम भी कम नहीं हैं।'

White Lightning

राजस्थान ने कमेंट करते हुए आगे लिखा,' फॉलो तो आपको बचपन से कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शुरुआत अब हो गई है।' युजी ने आखिर में क​हा, 'अच्छी बनेगी हमारी। मिलने का इंतजार है बस।'  

White Lightning

चहल ने आईपीएल में अब तक 114 मैचों में 22.28 की औसत और 7.59 की इकॉनमी रेट से 139 विकेट लिए हैं। वह पीयूष चावला और अमित मिश्रा के बाद लीग में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे लेग स्पिनर हैं।

White Lightning

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching