Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेरिका में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान

America Passenger Plane

United Kingdom, Sep 15 (ANI): A passenger plane passes in front of the full moon as it makes it's final landing approach to Heathrow Airport, London on Saturday. (REUTERS Photo)

America Passenger Plane : अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास एक यात्री विमान हेलीकॉप्टर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। इस विमान में 60 यात्री सवार थे। 

यह विमान कंसास सिटी से वाशिंगटन जा रहा था। इस दौरान यह हेलीकॉप्टर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

वाशिंगटन डीसी फायर सर्विसेज के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम को हुई। इस हादसे के बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं।(America Passenger Plane)

विमान और हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर की वजह से यह हादसा हो गया। पोटोमैक नदी में विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

इसके बाद नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य जारी है। विमान हादसे के बारे में सूचना मिलने के बाद आपातकालीन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया।America Passenger Plane)

Also Read :  अभिनेत्री पूनम पांडे ने लगाई गंगा में डुबकी

विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी। लेकिन, इस हादसे की वजह से नदी में इसकी लैंडिंग कराई गई।

वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप को इस हादसे से अवगत करा दिया गया है।(America Passenger Plane)

कंसास के सीनेटर जेरी मॉर्गन ने कहा कि यात्री विमान कैनसस से वाशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर आ रहा था। मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं। कृपया सभी के लिए प्रार्थना करने में मेरा साथ दें।

उधर, अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने भी इस संबंध में बयान दिया। बयान में कहा कि वाशिंगटन डीसी स्थित रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास यात्री विमान रनवे पर पहुंचने के दौरान सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया। दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान अमेरिकन एयरलाइंस का था। (America Passenger Plane)

Exit mobile version