Churachandpur Medical College :- मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को लेकर चुराचांदपुर मेडिकल कॉलेज के पहले वर्ष के एमबीबीएस छात्रों की ऑफलाइन क्लास जवाहरलाल नेहरू इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भी आयोजित की जाएगी। जातीय हिंसा जारी रहने को लेकर चुराचांदपुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने सुरक्षित स्थान पर क्लास आयोजित करने की मांग की थी। कॉलेज के डायरेक्टर एसआई सिंह ने बताया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर मणिपुर सरकार के अनुरोध पर नेशनल मेडिकल कमीशन ने पहले वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के ऑफलाइन क्लास को मंजूरी दी है।
क्लास इम्फाल के जवाहरलाल नेहरू इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अलावा चुराचांदपुर मेडिकल कॉलेज कैंपस में भी आयोजित की जाएगी। हालात सामान्य होने तक पढ़ाई की यही व्यवस्था रहेगी। ऑफलाइन क्लास की शुरुआत 19 जून से होगी। दोनों कॉलेज में छात्र अपनी सुविधा के अनुसार क्लास कर सकते हैं। 3 मई को मणिपुर में भड़की हिंसा के बाद सैकड़ों छात्रों, सरकारी कर्मचारियों और अन्य लोगों को रेस्क्यू किया गया था। (आईएएनएस)