nayaindia Result Of Recruitment Exam For 690 Laboratory Assistants Released In Jharkhand झारखंड में 690 प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
यूथ करियर

झारखंड में 690 प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी

ByNI Desk,
Share

JSSC Result :- झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में राज्य में प्रयोगशाला सहायक के 690 पदों पर बहाली के लिए हुई लिखित परीक्षा के रिजल्ट शनिवार को जारी किए हैं। परीक्षा में कुल 802 कैंडिडेट सफल घोषित किए गए हैं। इनके प्रमाण पत्रों की जांच और काउंसिलिंग के बाद इनकी नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगेगी। इन पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षा बीते 27 जुलाई से 12 अगस्त तक ली गई थी। 

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के इतिहास में पहली बार इतने कम समय में किसी प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया 5 अप्रैल से 4 मई तक चली थी। करीब 4000 लोगों के आवेदन प्रारंभिक जांच के बाद ही अलग-अलग वजहों से निरस्त कर दिए गए थे। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगामी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अपने सभी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए उपस्थित होने को कहा गया है। (आईएएनएस) 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें