Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खुदरा महंगाई में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट हुई है। इस गिरावट से कई महीने के बाद खुदरा महंगाई की दर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से तय की गई सुविधाजनक दर के दायरे में आ गई है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में खुदरा महंगाई दर में 1.81 फीसदी हुई। इस वजह से सितंबर में खुदरा महंगाई दर 5.02 फीसदी पर आ गई। अगस्त में ये 6.83 फीसदी थी और उससे एक महीने पहले जुलाई में खुदरा महंगाई दर 7.44 फीसदी पर थी। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने इसे छह फीसदी की अधिकतम सीमा से नीचे रखने का लक्ष्य तय किया है।

बताया जा रहा है कि सब्जियों के दाम कम होने चलते इसमें गिरावट देखने को मिली है। पिछले महीने यानी सितंबर में शहरी महंगाई दर घटकर 4.65 फीसदी पर आ गई जो अगस्त में 6.59 फीसदी पर थी। ग्रामीण महंगाई दर भी सितंबर में घटकर 5.33 फीसदी पर आ गई है जो अगस्त में 7.02 फीसदी थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दरों को स्थिर रखा था और आरबीआई के गवर्नर ने कहा था कि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए महंगाई अनुमान को 5.4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। पिछली मीटिंग में इसे 5.1 फीसदी से बढ़ाकर 5.4 फीसदी किया गया था।

Exit mobile version