Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जीईएम पोर्टल से खरीद में केनरा बैंक सबसे आगे

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बीते वित्त वर्ष 2022-23 में सरकारी जीईएम पोर्टल से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के मामले में अन्य बैंकों…मसलन केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से काफी पीछे रहा है।

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि केनरा बैंक (Canara Bank) 2022-23 में जीईएम पोर्टल (GeM Portal) से खरीद के मामले में सबसे आगे रहा है। बीते वित्त वर्ष में केनरा बैंक ने इस पोर्टल के जरिये 592.82 करोड़ रुपये की खरीद की है।

पीएनबी (PNB ) 164.57 करोड़ रुपये की खरीद के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक (159.82 करोड़ रुपये), एसबीआई (SBI) (158.22 करोड़ रुपये), इंडियन बैंक (111.59 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ इंडिया (63.81 करोड़ रुपये) का नंबर आता है।

बीते वित्त वर्ष में बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से 48.63 करोड़ रुपये की खरीद की। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (37.03 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (10.26 करोड़ रुपये), पंजाब एंड सिंध बैंक (9.98 करोड़ रुपये), यूको बैंक (5.30 करोड़ रुपये) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (4.54 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।

इस बारे में एसबीआई को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए जीईएम पोर्टल नौ अगस्त, 2016 को शुरू किया गया था। (भाषा)

 

Exit mobile version