Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एग्जिट पोल से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 2600 की उछाल

Stock market

Image Credit: Prabhat

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद आज यानि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ ओपन हुआ। बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) में 2600 पॉइंट्स और निफ्टी (Nifty) 600 पॉइंट्स की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बता दें, एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा (BJP) की भारी जीत का अनुमान लगाया गया था, जबकि शुक्रवार को जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए हैं।

एग्जिट पोल (Exit Polls) के नतीजे आने के बाद दिग्‍गज बाजार विशेषज्ञों ने बाजार में शानदार तेजी आने की भविष्‍यवाणी की थी। जो आज सच हो गई है। उनका कहना था‍ कि सोमवार को शेयरों और सूचकांकों में जोरदार बढ़त देखने को मिलेगी।

मार्केट एक्‍सपर्ट ने तो एग्जिट पोल (Exit Polls) के परिणामों के दम पर ही सोमवार, 3 जून को शेयर बाजार (Stock market) में ‘तेजी का विस्‍फोट’ होने की भविष्‍यवाणी की थी। कहा था कि अधिकांश शेयर सप्ताह भर में 20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। जिन शेयरों को लेकर अब तक अनुमान लगाया गया है कि वे अगले तीन या छह महीनों में कमजोर स्थिति में रहेंगे, वे भी अब तेजी से बढ़ सकते हैं।

आज सुबह बीएसई (BSE) 2621.98 अंक की तेजी के साथ 76,583.29 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी (Nifty) भी 578.70 अंक चढ़कर 23,109.40 अंक पर पहुंच गया। दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं। सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स में लिस्टिड कंपनियों में अदाणी पावर, एनटीपीसी, टीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें :- 

नतीजों का इंतजार बेहतर

चुनाव 2024 में दिखी आम दुर्दशा की हकीकत

Exit mobile version