Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जीएसटी से 1.68 लाख करोड़ मिले

GST collection

GST collection

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने फरवरी महीने के वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी के आंकड़े जारी किए हैं। फरवरी में जीएसटी से सरकार ने 1.68 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह एक साल पहले यानी फरवरी 2023 के मुकाबले साढ़े 12 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल फरवरी में जीएसटी से सरकार को 1.49 लाख करोड़ मिले थे। हालांकि महीने के हिसाब से देखें तो फरवरी का कलेक्शन एक महीने पहले जनवरी के मुकाबले चार हजार करोड़ कम है। gst collection

इस साल जनवरी में सरकार ने जीएसटी से 1.72 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। बहरहाल, लगातार 12वीं बार ऐसा हुआ है कि जीएसटी का मासिक संग्रह डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ऊपर रहा है। अब तक सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्‍शन अप्रैल 2023 में हुआ था, तब यह आंकड़ा 1.87 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था। इसके अलावा लगातार 23 महीने से देश का जीएसटी कलेक्‍शन 1.4 लाख करोड़ रुपए से ऊपर बना हुआ है। gst collection

केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1,68,337 करोड़ रहा है। इसमें केंद्रीय यानी सीजीएसटी 31,785 करोड़ रुपए, राज्यों का यानी एसजीएसटी 39,615 करोड़ रुपए, एकीकृत यानी आईजीएसटी 84,098 करोड़ रुपए रहा, जिसमें माल के आयात पर जुटाया गया 38,593 करोड़ रुपया शामिल है। इसके अलावा उपकर से 12,839 करोड़ रुपए जमा हुए। उपकर में माल के आयात से मिले 984 करोड़ रुपए शामिल हैं। gst collection

यह भी पढ़ें:

गडकरी अच्छे या मोदी?

मोदी तानाशाह नहीं, हिंदू गुलाम!

भयाकुल नस्ल के पावरफुल

मंडी में मनीष सिसोदिया नहीं बिके!

गुजरात में चिंता!

Exit mobile version