Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वैश्विक उछाल के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों (prices) में जबरदस्त उबाल के बावजूद देश में पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में सोमवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर टिके रहे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार (global market) में सप्ताहांत पर लंदन ब्रेंट क्रूड 2.86 प्रतिशत उबलकर 80.82 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 3.01 प्रतिशत की तेजी लेकर 75.99 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। घरेलू स्तर पर तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव रहा। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

देश में पांच महीने से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। (वार्ता)

 

Exit mobile version