Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पेटीएम पेमेंट बैंक अब भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई का काम करेगी

नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) ने सोमवार को कहा कि उसे भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई (Bharat Bill Payment Operating Unit) (बीबीपीओयू) के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

बीबीपीएस के तहत बीबीपीओयू (BBPOU) को बिजली, फोन, डीटीएच, पानी, गैस बीमा, ऋण चुकाने, फास्टैग रिचार्ज, शिक्षा शुल्क, क्रेडिट कार्ड बिल और नगरपालिका करों का भुगतान करने की सुविधा देने की इजाजत मिलती है।

बीबीपीएस का स्वामित्व भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के पास है। अब तक पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) आरबीआई से सैद्धांतिक मंजूरी के तहत इस तरह की सेवाएं दे रहा था। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘पीपीबीएल को भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई (बीबीपीओयू) के रूप में काम करने के लिए आरबीआई से अंतिम मंजूरी मिल गई है।‘ (भाषा)

Exit mobile version