Naya India

छत्तीसगढ़ में 18 लाख पंजीयन प्रमाणपत्र और ड्रायविंग लायसेंस घरों तक पहुंचे

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में परिवहन विभाग (Transport Department) की ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार (Your Government Your Door)’ योजना का लाभ वाहन धारकों को हो रहा है। इसी के चलते लगभग 18 लाख लोगों को इसका न केवल लाभ मिला है, बल्कि स्मार्ट कार्ड (Smart Card) आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र (Registration Certificate) और ड्रायविंग लायसेंस (Driving License) आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। परिवहन विभाग द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ योजना लोगों की बेहतर सुविधा के लिए संचालित है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है। 

ये भी पढ़ें- http://पीएम मोदी ने संसद भवन में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ की बैठक

बताया गया है कि इस योजना के तहत जून 2021 से अब तक 17 लाख 93 हजार 435 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्रायविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 12 लाख 23 हजार 595 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 5 लाख 69 हजार 840 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं। परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रात: 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक कार्य किया जाता है। हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर आवेदक अपने ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभी औसतन प्रतिदिन 100 कॉल आ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स एवं फीस संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version