Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विवेक ओबेरॉय ने दावोस में महाराष्ट्र सीएम फडणवीस के साथ की मुलाकात

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में अपने “प्रेरणादायक दिन” की फोटो शेयर की।  यहां पर उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य प्रमुख नेताओं से मिलने और बातचीत करने का अवसर मिला। ओबेरॉय हमेशा भारत के आर्थिक विकास की वकालत में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। उन्होंने “विकसित भारत” के राष्ट्रीय मिशन पर केंद्रित चर्चाओं के दौरान सहयोगात्मक भावना और विकास के साझा नजरिए की तारीफ की। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत, डीपीआईआईटी के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया, तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा और अन्य नेताओं से मिलने और सुनने के लिए यह कितना प्रेरणादायक दिन था। वन नेशन, वन वॉइस का दर्शन सभी राज्यों को ‘विकसित भारत’ के सामूहिक मिशन की दिशा में काम करने के लिए एकजुट करता है, जो वैश्विक मंच पर जीवंत हो गया। कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार एस से मिलना और साथ में कुछ नए जमाने की रणनीतियों पर चर्चा करना खुशी की बात थी।

Also Read : महाकुंभ के भव्य आयोजन पर दुनिया हैरान: अमित शाह

डब्ल्यूईएफ (WEF) 25 में अगले कुछ दिनों की मेहनत और सहयोग का बेसब्री से इंतजार है। इस कार्यक्रम के दौरान एक्टर को कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार एस से बातचीत करने का भी मौका मिला। दोनों ने प्रौद्योगिकी और एआई के क्षेत्र में अत्याधुनिक रणनीतियों पर चर्चा की जो भारत के औद्योगिक और डिजिटल परिवर्तन को गति दे सकती हैं। एक्टर के काम की बात करें तो विवेक को आखिरी बार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स” में देखा गया था, जहां उन्होंने शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शरद केलकर और श्वेता तिवारी के साथ स्क्रीन शेयर की थी। वह बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मस्ती 4’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह अपने को-एक्टर रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी के साथ नजर आएंगे। मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता जितेंद्र भी नजर आएंगे। 2004 में शुरू हुई ‘मस्ती’ फ्रैंचाइजी के बाद दो सीक्वल “ग्रैंड मस्ती” और “ग्रेट ग्रैंड मस्ती” आ चुके हैं।

Exit mobile version