बीएमसी चुनाव में हमारी जीत पक्की, हर बात पर विवाद ठीक नहीं: देवेंद्र फडणवीस
बीएमसी चुनाव को लेकर मतदान जारी है। वोटर सुबह से ही अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने परिवार संग वोट किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि चुनाव में हमारी जीत पक्की है। मतदान को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष को एक नई स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए। उनकी मौजूदा स्क्रिप्ट पुरानी हो गई है। वे हाईकोर्ट में हार गए, सुप्रीम कोर्ट में हार गए। फिर भी उसी पुरानी स्क्रिप्ट पर चल रहे हैं। यह साफ दिखाता है कि इस चुनाव...