नूंह में शांति रही, 51 लोगों की यात्रा निकली
फरीदाबाद। धार्मिक और सामाजिक संगठनों की अपील और पुलिस के प्रयास से नूंह में शांति कायम रही। जलाभिषेक यात्रा निकालने और 31 जुलाई को अधूरी रह गई ब्रजमंडल यात्रा पूरा करने पर अड़े विश्व हिंदू परिषद ने भी बाद में समझौता कर लिया और पुलिस सुरक्षा में 51 लोगों की यात्रा के लिए सहमति दे दी। इसके बाद पुलिस नूंह बाइपास से 51 लोगों को सुरक्षा में तीन गाड़ियों में लेकर गई। उन्होंने पहले नल्हड़ मंदिर में जलाभिषेक किया। फिर गाड़ियों में उन्हें फिरोजपुर झिरका के रास्ते सिंगार स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंचाया गया। वहां जलाभिषेक के बाद यात्रा का समापन...