लाहौल-स्पीति से 60 पर्यटकों को निकाला गया
Lahaul and Spiti:- हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बृहस्पतिवार को लाहौल व स्पीति जिले में चंद्रताल पहुंच गए हैं। गुरुवार सुबह लाहौल और स्पीति में बचाव अभियान शुरू होने के साथ ही सुदूर चंद्रताल झील से काजा तक फंसे हुए 60 पर्यटकों को निकाला गया है। चंद्रताल में शनिवार से करीब 300 लोग फंसे हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक हैं और मंगलवार को दो बुजुर्गों तथा एक लड़की सहित सात बीमार लोगों को हवाई मार्ग से भुंतर पहुंचाया गया। लाहौल व स्पीति के उपायुक्त राहुल कुंवर ने कहा, राजस्व मंत्री जगत...