Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आलिया भट्ट ने किया ‘रॉकी और रानी’ के गाने को याद

Mumbai, Jul 13 (ANI): Bollywood actor Alia Bhatt poses for a photo on her arrival for the Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani's son Anant Ambani and Radhika Merchant's blessing ceremony, at the Jio World Convention Centre, in Mumbai on Saturday. (ANI Photo)

अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजन फिल्म का और इसी फिल्म के गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ को बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। इसकी खुशी का इजहार आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इस गाने की प्रैक्टिस करते हुए वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा, “पुरानी यादों को फिर से जी रही हूं, और आज मेरा दिल खुशी से गदगद हो गया है। ‘ढिंढोरा बाजे रे’ में वैभवी मर्चेंट आपकी कोरियोग्राफी कमाल की है। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सफर के लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी।

ऐसा लगातार तीसरी बार है जब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला हो। इससे पिछले दो नेशनल अवॉर्ड में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शेरशाह’ भी नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

Also Read : वियतनाम में आई बाढ़ से 8 लोगों की मौत

अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दो अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड मिलने से करण जौहर खुशी से गदगद हैं। करण ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की जीत पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “मेरे दिल के बेहद करीब फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं जूरी का आभारी हूं और फिल्म को मिल रहे अपार प्यार के लिए आभारी हूं।” करण ने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को भी बधाई दी। यही अवॉर्ड करण की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को भी मिला था।

करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ साल 2023 में रिलीज हुई थी। करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेंद्र, और जया बच्चन जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

फिल्म की कहानी एक रंगीन मिजाज लड़के रॉकी और एक समझदार बंगाली पत्रकार रानी के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होते हुए भी प्यार में पड़ जाते हैं। जब उनके परिवार इस रिश्ते के खिलाफ होते हैं, तो रॉकी और रानी तय करते हैं कि शादी से पहले वे तीन महीने तक एक-दूसरे के परिवार के साथ रहेंगे, ताकि परिवार को समझ सकें और उन्हें भी समझा सकें।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version