Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘देवा’ के पोस्टर में शाहिद कपूर की एक और धमाकेदार प्रस्तुति

मुंबई। Shahid Kapoor की आगामी फिल्म ‘देवा’ (Deva) का पोस्टर बुधवार को जारी किया गया। मोशन पोस्टर में शाहिद (Shahid Kapoor) का किरदार एक पुलिस अधिकारी का है, जो सिगरेट पीते हुए कैमरे की तरफ देख रहा है। सिगरेट पीते हुए शाहिद करिश्माई और दमदार दिख रहे हैं, जो शक्ति और एटिट्यूड को दर्शाता है। पोस्टर की अपील 70 के दशक के दिग्गज बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पृष्ठभूमि छवि द्वारा और भी बढ़ जाती है, जो गंभीरता और पुरानी यादों की एक रोमांचक भावना का पुट जोड़ती है। शाहिद के लुक और बच्चन की दमदार मौजूदगी ने एक शानदार सिनेमाई अनुभव का वादा किया है। इसके साथ ही शाहिद की दमदार परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले, अभिनेता ने इस साल आईफा के ग्रीन कार्पेट पर फिल्म के बारे में बात की थी।

Also Read : संतोष देशमुख से पहले बीड में हुई 100 से ज्यादा हत्याएं: संजय राउत

उन्होंने मीडिया से कहा था, “यह एक एक्शन फिल्म है, इसलिए इसमें बहुत सारा एक्शन है। इसमें रोमांच का तत्व भी है, उम्मीद है कि आप अंत तक सोचते रहेंगे कि यह किसने किया। यह एक बेहद आक्रामक किरदार है जिसे मैं निभा रहा हूं। यह एक बहुत ही जीवंत फिल्म है, अगर हम सही टीजर और ट्रेलर बनाते हैं तो यह आपको रोमांच से भर देगी और आपको इसकी ऊर्जा का एहसास कराएगी। यह अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

फिल्म में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और पवैल गुलाटी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में पवैल भी एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं। यह फिल्म मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित है। ‘देवा’ को साल की पहली सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

Exit mobile version