Film Deva

  • ‘देवा’ के पोस्टर में शाहिद कपूर की एक और धमाकेदार प्रस्तुति

    मुंबई। Shahid Kapoor की आगामी फिल्म 'देवा' (Deva) का पोस्टर बुधवार को जारी किया गया। मोशन पोस्टर में शाहिद (Shahid Kapoor) का किरदार एक पुलिस अधिकारी का है, जो सिगरेट पीते हुए कैमरे की तरफ देख रहा है। सिगरेट पीते हुए शाहिद करिश्माई और दमदार दिख रहे हैं, जो शक्ति और एटिट्यूड को दर्शाता है। पोस्टर की अपील 70 के दशक के दिग्गज बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पृष्ठभूमि छवि द्वारा और भी बढ़ जाती है, जो गंभीरता और पुरानी यादों की एक रोमांचक भावना का पुट जोड़ती है। शाहिद के लुक और बच्चन की दमदार मौजूदगी ने एक शानदार...