Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं अर्जुन कपूर

Mumbai, Dec 22 (ANI): Bollywood actor Arjun Kapoor attends the NMACC Arts Cafe preview near the Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (NMACC), in Mumbai on Saturday. (ANI Photo)

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की और अपनी फिटनेस जर्नी को ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ बताया। 

अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी फिजीक की एक झलक दिखाई। तस्वीर में, वह ट्रेडमिल पर खड़े होकर जिम में सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा वर्क इन प्रोग्रेस। शुक्रवार।

उल्लेखनीय है कि ‘गुंडे’ फेम अभिनेता अक्सर अपनी जिम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं और अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में फैंस को अपडेट देते रहते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता अर्जुन कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 13 साल पूरे कर लिए हैं। 12 मई को, अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े कई पोस्टर और कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं।

40 वर्षीय अभिनेता ने तस्वीरों में पहली फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें ऊपर लिखा था, “डियर अर्जुन, तुमने 26 साल की उम्र में ये कर दिखाया। तुम उस मुकाम पर खड़े हो जो कभी नामुमकिन लगता था। एक ऐसा सपना, जो कभी सिर्फ एक एहसास भर था।

Also Read : नौसेना में शामिल हुआ भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल आईएनएस निस्तार

दूसरी तस्वीर में पुरानी तस्वीरों का कोलाज है, जिसमें वह काफी मोटे नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के नीचे लिखा है मुझे पता है, कितनी रातें तुमने जागकर फिल्में देखते हुए बिताईं, इस यकीन के साथ कि शायद सिनेमा ही तुम्हारा रास्ता होगा, तुम्हारा मकसद बनेगा।

तीसरी तस्वीर उनके ट्रांसफॉर्मेशन की है, कि कैसे उन्होंने अपना वजन घटाया और फिट बने। तस्वीरों में उनकी दमदार बॉडी नजर आ रही है। इस फोटो पर लिखा है, “तुमने सिर्फ अपने शरीर को नहीं, बल्कि अपने मन और आत्मा को भी बदलने के लिए कड़ी मेहनत की। वो घंटे, वो अनुशासन, वो बार-बार मिली ठोकरें, इनका आखिरकार फल भी मिला।

पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा जो लड़का फिल्मों से बहुत प्यार करता था, वह अब ऐसा इंसान बन गया है जो उन्हीं फिल्मों के लिए जीता है। कल ‘इश्कजादे’ को 13 साल पूरे हो गए, आभार.. जमीन से जुड़ा हुआ हूं और लगातार आगे बढ़ रहा हूं।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता को आखिरी बार स्क्रीन पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में देखा गया था, जो 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में थी।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version