Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फिल्म ‘मां’ की रिलीज से पहले काजोल ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में लिया आशीर्वाद

काजोल

Kolkata, May 22 (ANI): Bollywood actor Kajol performs rituals during her visit to Dakshineswar Kali Temple ahead of the release of her upcoming movie 'Maa', in Kolkata on Thursday. (ANI Photo)

Kajol : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने कोलकाता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और मां काली से आशीर्वाद लिया। 

काजोल ने इस दौरान हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें उनकी सादगी और सुंदरता खिलकर आ रही थी।

मंदिर में दर्शन करने के बाद काजोल ने अपनी आने वाली ड्रामा फिल्म ‘मां’ के बारे में बात की और इस फिल्म में अपने किरदार को करियर का सबसे मजबूत किरदार करार दिया।

इस फिल्म में वह एक ऐसी मां का रोल निभाएंगी, जो अपने बच्चे को बुरी ताकतों से बचाने के लिए मिशन पर है। इस फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्याशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और केरिन शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म ‘मां’ का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जबकि इसकी कहानी साईविन क्वाड्रास ने लिखी है। फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल के पास फिल्म ‘मां’ के अलावा, कायोज ईरानी की फिल्म ‘सरजमीन’ भी है। इस फिल्म में काजोल के साथ इब्राहीम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन, तोता रॉय चौधरी और राजेश शर्मा भी नजर आएंगे।

Also Read :  सीएम योगी ने ‘अमृत भारत स्टेशन’ को बताया नए भारत के संकल्प को साकार करने वाला अभिनव प्रयोग

काजोल का नया अवतार फिल्म ‘मां’ में

काजोल की आने वाली फिल्मों में एक और फिल्म है ‘महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस’, जिसका निर्देशन चरण तेज उप्पलपति कर रहे हैं। इस फिल्म में काजोल के साथ प्रभु देवा, नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन और जीशु सेनगुप्ता भी अहम भूमिकाओं में होंगे।

काजोल अपने काम के अलावा, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं। काजोल ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना को उनके 25वें जन्मदिन पर गुरुवार को शुभकामनाएं दीं। काजोल ने सुहाना की एक खूबसूरत सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे सुहाना खान… मुझे पता है कि यह साल तुम्हारे लिए बहुत बड़ा होने वाला है। 

शाहरुख खान और काजोल बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ने कई हिट फिल्में साथ में की हैं, जैसे- ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘करण अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माय नेम इज खान’ और ‘दिलवाले’। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता हासिल की।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version