Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अनिल कपूर करेंगे Bigg Boss OTT 3 को होस्ट, इस दिन से होगा शुरू

Anil Kapoor

Image Credit: IndiaToday

रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को देखने के लिए फैंस बेताब है। शो को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है। हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया था जिसमें ये साफ हो गया कि इस शो के तीसरे सीजन को सलमान खान की जगह अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट करते नजर आने वाले हैं। फैंस के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि अनिल कपूर इस शो में जाने वाले सभी कंटेस्टेंट के ड्रामे को कैसे हैंडल करते हैं।

अनिल कपूर (Anil Kapoor) को होस्ट के रूप में देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड है। ऐसे में अब जान लीजिए कि शो कब से स्क्रीन पर दस्तक देने वाला है। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) की अनाउंसमेंट हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) इस महीने यानी 22 जून, 2024 से शुरू होगा। इस बार भी शो में खूब ड्रामा, एंटरटेनमेंट और लड़ाई देखने को मिलने वाली है।

खबर के मुताबिक ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में शिवांगी जोशी, शफक नाज़, दलजीत कौर, वायरल वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, रियाज़ अली, यूट्यूबर ज़ैन सैफी, विक्की जैन और अदनान शेख नजर आने वाले हैं। ये शो 6 हफ्तों से ज्यादा दिनों तक दर्शकों को एंटरटेन करने वाला है।

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और ये एक ब्लॉकबस्टर सीजन बन गया, जिसमें वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया था। अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनर-अप रहे थे। शो के मेकर्स आने वाले सीजन को फिर से बेहतरीन बनाने की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- 

कंगना ने मतदान के बाद लोगों से की वोट डालने की अपील

कोलकाता में वोट डालने के लिए कतार में खड़े नजर आए मिथुन चक्रवर्ती

Exit mobile version