Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अजय देवगन के 55वें बर्थडे पर काजोल ने बधाई दी

Ajay Devgan Birthday

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे गंभीर अभिनेताओं में से एक अजय देवगन (Ajay Devgan) आज 55 साल के हो गए हैं। उनकी पत्‍नी एक्‍ट्रेस काजोल ने अपने पति को मजेदार तरीके से जन्‍मदिन की बधाई दी। काजोल ने एक्स पर अजय की एक तस्वीर शेयर की। Ajay Devgan Birthday

काजोल ने लिखा, मैं जानती हूं कि आप अपने जन्मदिन को लेकर इतने उत्साहित हैं कि आप बच्चों की तरह उछल रहे हैं, ताली बजा रहे हैं और केक के बारे में सोचते ही गोल-गोल घूम रहे हैं, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर दिन की शुरुआत करती हूं।

काजोल (Kajol) और अजय ने ‘गुंडाराज’, ‘राजू चाचा’, ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘यू, मी और हम’ और ‘तान्हाजी’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। 1994 में ‘गुंडाराज’ फिल्म के दौरान दोनों ने डेटिंग शुरू की। दोनों ने 1999 में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन तरीके से शादी की। 2003 में काजोल (Kajol) ने अपनी बेटी न्यासा को जन्म दिया और सात साल बाद 2010 में उन्होंने अपने बेटे युग को जन्म दिया।

यह भी पढ़ें:

मेरे आउट होने से मैच बदल गया: हार्दिक पांड्या

बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना किलर लुक

Exit mobile version