Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

काजोल ने अपने फैंस के साथ शेयर किए कुछ ज्ञान भरे शब्द

Kajol Shared Some Wise Words With Her Fans

मुंबई। ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और ‘द ट्रायल’ में नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने अपने फैंस के साथ कुछ ज्ञान भरे शब्द (Wise Words) शेयर किए हैं। बुधवार को एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक मीम शेयर किया, जिसमें लिखा था, रिलैक्स, हम सभी पागल हैं। यह कोई प्रतियोगिता नहीं है। एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अनोखे पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Story) पर एक मजेदार टेक्स्ट शेयर किया जहां उन्होंने बताया कि कैसे उनका धैर्य खत्म हो रहा है। Kajol

उन्होंने लिखा मेरा धैर्य मूल रूप से एक गिफ्ट कार्ड की तरह है। निश्चित नहीं है कि इसमें कितना बचा है लेकिन हम इसे आजमा सकते हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी पिलेट्स क्लास (Pilates Class) से एक मजेदार तस्वीर भी शेयर की थी। फोटो में एक्ट्रेस एथलेजर और सनग्लासेस पहने पिलेट्स मशीन पर लेटी हुई नजर आ रही थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा चूंकि हर कोई जानना चाहता है कि मेरा वर्कआउट (Workout) कैसा दिखता है… यहां एक तस्वीर है… अब बताओ ये वर्कआउट के पहले का है या बाद में। एक्ट्रेस के पास ‘सरजमीन’, ‘दो पत्ती’ और ‘मां’ सहित कई परियोजनाएं हैं।

यह भी पढ़ें:

अयोध्या पहुंचे अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

राफा में इजरायली हवाई हमलों में 15 लोगों की मौत

Exit mobile version