Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे समझदार फिल्ममेकर: इमरान हाशमी

Karan Johar Is Most Intelligent Filmmaker

मुंबई। फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) शनिवार को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके साथ ‘शोटाइम’ में काम कर चुके एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि वह हिंदी सिनेमा में अब तक के सबसे ज्यादा सपोर्ट करने वाले और समझदार फिल्ममेकर हैं। इमरान ने कहा इसमें कोई शक नहीं कि करण जौहर एंटरटेनमेंट जीनियस (Entertainment Genius) हैं। हमारे बीच हंसी-मजाक चलता रहता है, वह इंडस्ट्री में अब तक के सबसे ज्यादा सपोर्ट करने वाले और समझदार फिल्ममेकर हैं। Emraan Hashmi

उनके बर्थडे पर हमें उनकी सिनेमैटिक वर्ल्ड (Cinematic World) को सेलिब्रेट करना चाहिए। एक्टर राजीव खंडेलवाल ने कहा कि करण कंटेंट प्लेटफॉर्म में नयापन लेकर आए है। उन्होंने कहा करण जौहर (Karan Johar) अच्छे से जानते हैं कि ऑडियंस क्या चाहती है, उन्हें कहानी से किस तरह कनेक्ट करना है। चाहे ‘कॉफी विद करण’ हो या ‘शोटाइम’, वह कंटेंट प्लेटफॉर्म में नयापन लेकर आए हैं। एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने कहा उन्हें दूर से देखने से लेकर करीब से जानने तक, उनके प्रति मेरा सम्मान और भी मजबूत हो गया। ‘शोटाइम’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें:

बाएं हाथ के स्पिनर इस्तेमाल करने का फैसला विटोरी का था: कमिंस

करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे समझदार फिल्ममेकर: इमरान हाशमी

Exit mobile version