‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के किरदारों पर करण जौहर ने किया नया पोस्ट
मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही किया। फिल्ममेकर ने मशहूर अमेरिकी टीवी सीरीज 'द समर आई टर्न्ड प्रिटी' के किरदारों 'कॉनराड' और 'जेरेमिया' का जिक्र करते हुए अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के किरदारों रोहन और अभिमन्यु को सामने लाया। करण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के किरदार रोहन (वरुण) और अभिमन्यु (सिद्धार्थ) की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा टीम कॉनराड या टीम जेरेमिया? नहीं, ये है टीम रोहन या टीम...