मुंबई। हाल ही में निर्देशक वासन बाला के बयान पर अपनी सफाई देने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने फैंस को अपने एयरपोर्ट लुक से हैरान कर दिया। करण जौहर को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई में देखा गया। वह हमेशा से अलग सफेद कुर्ता और प्लाजो में नजर आए। फिल्म निर्माता ने अपने लुक को सनग्लास और हैंडबैग के साथ पूरा किया। सोशल मीडिया पर करण जौहर को अपने इस नए लुक लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा इन्हें मिडलाइफ क्राइसिस (Midlife Crisis) हो गया है। दूसरे ने लिखा बॉलीवुड के लोगों के ड्रेसिंग सेंस को क्या हो गया है। कुछ लोगों ने उनके स्टाइल की भी जमकर तारीफ की। एक शख्स ने लिखा, “करण आप सच में बहुत अच्छे हो, आपने इसे बहुत आत्मविश्वास के साथ कैरी किया है। दूसरे ने लिखा वह वाकई ऐसे लुक में नजर आ सकते हैं। इससे पहले, करण जौहर (Karan Johar) कॉमेडियन हर्ष गुजराल के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए थे। हर्ष गुजराल की ओर से शेयर की गई तस्वीर में करण काफी दुबले-पतले दिख रहे थे। उनकी इस तस्वीर पर को लेकर सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। बता दें कि हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन करने वाले फिल्म मेकर ने अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का निर्देशन करने वाले वासन बाला के हालिया बयान पर सफाई दी थी।
Also Read : पीएम मोदी एकमात्र व्यक्ति जिन्हें मैं राजनीति में अपना आदर्श मानता हूं: चिराग पासवान
निर्माता-निर्देशक-अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा हमें इतना मजबूत होना चाहिए कि हम अपने जीवन को इतना स्थिर बना सकें कि कुछ नकारात्मक लोगों के मुंह बंद हो सकें। कैप्शन में एक लंबा नोट लिखते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने बताया कि कैसे सोशल मीडिया की नकारात्मकता उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को छोड़ने के बावजूद परेशान करती है। अपने नोट में उन्होंने लिखा, ”ट्विटर एक्स बन गया और मैंने सभी बकवास चीजों से नाता तोड़कर अपने गुस्से को शांत किया। लेकिन सोशल मीडिया पर चीजें इतनी तेजी से फैलती हैं, अगर आप इससे दूर भी हैं तो यह आपके पास आ ही जाती है। बता दें कि यूट्यूब चैनल ‘ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शन’ के साथ बातचीत के दौरान वासन ने कहा था कि उन्होंंने करण जौहर को एक ईमेल भेजा था। उन्होंने उसी मेल को आलिया को फॉरवर्ड कर दिया। इसके बारे में उन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं आया क्योंकि ईमेल में काफी गलतियां थी।