करण जौहर ‘द ट्रेटर्स’ को करेंगे होस्ट
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar), शो द ट्रेटर्स को होस्ट करेंगे। रण जौहर जल्द ही एक रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' (The Traitors) लेकर आ रहे हैं। इस शो में करण जौहर होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि शो में कंटेस्टेंट को दो ग्रूप में बांट दिया जाएगा। एक ग्रूप में अच्छे नागरिक होंगे, वहीं दूसरा ग्रूप माफिया का होगा। माफिया ग्रुप को कोशिश करनी होगी कि वो अच्छे नागरिकों को शो से निकाल सकें। वहीं, अच्छे नागरिकों को कोशिश करनी होगी कि वो माफिया की पहचान सामने ला सके। Also Read...