Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘फतेह’ में एक्शन और इमोशन्स का संगम: सोनू सूद

New Delhi, Aug 27 (ANI): Bollywood actor Sonu Sood addresses the joint press conference as he is appointed as the brand ambassador of the 'Desh Ke Mentors' programme by the Delhi Government, in New Delhi on Friday. (ANI Photo)

अभिनेता-निर्देशक सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ 22 जून को टीवी चैनल स्टार गोल्ड पर प्रीमियर के लिए तैयार है। सोनू ने बताया कि उनके दो दशक के करियर में कम ही किरदार ऐसे मिले, जिनमें शारीरिक शक्ति और भावनात्मक गहराई दोनों को एक साथ दिखाने का मौका मिला। ‘फतेह’ ऐसा ही एक किरदार है।

अपने निर्देशन की पहली फिल्म के बारे में सोनू ने बताया, “मैं हमेशा से चाहता था कि अगर मैं निर्देशन करूंगा, तो पहली फिल्म एक्शन-थ्रिलर होगी। ‘फतेह’ की खासियत है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्शन दृश्य हैं, जो पूरी तरह भारतीय संदर्भ में हैं। हर लड़ाई का एक मकसद है, यह महज एक्शन के लिए नहीं है, इसमें और भी कई खास बाते हैं।

‘फतेह’ की कहानी पर नजर डालें तो यह फतेह सिंह की कहानी है, जो एक पूर्व स्पेशल ऑप्स ऑफिसर है। एक मासूम लड़की का साइबर क्राइम गैंग अपहरण कर लेता है, जिसके बाद फतेह सिंह फिर से अपने पुराने किरदार में वापसी करता है और लड़की को बचाने के लिए मैदान में उतरता है।

Also Read :  म्यूनिख में भारतीय निशानेबाजों ने चमक बिखेरी, दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक लेकर स्वदेश लौटे

अपने किरदार के बारे में सोनू ने कहा, “फतेह सिंह एक ऐसा किरदार है, जो दुश्मनों के लिए खतरनाक और अच्छे लोगों के लिए प्रेरणा है। वह ताकतवर है, लेकिन अपनों के लिए कुछ भी कर सकता है। इस किरदार ने मुझे एक्शन और भावनाओं को एक साथ जीने का मौका दिया।

फिल्म में सोनू के साथ जैकलीन फर्नांडिस, शिव ज्योति राजपूत, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिकाओं में हैं।

शिव ज्योति ने किरदार के बारे में बताया, “‘फतेह’ सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि साइबर क्राइम के खतरों को उजागर करने वाली कहानी है। यह फिल्म डिजिटल दुनिया में छिपे साइबर क्राइम के अंधेरे को दिखाती है।

सोनू ने कहा, “मुझे खुशी है कि मेरी पहली निर्देशित फिल्म 22 जून को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर प्रसारित होगी। यह फिल्म दर्शकों को एक्शन, भावनाओं और सामाजिक संदेश का अनोखा मिश्रण देगी।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version