Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का गाना लेके प्रभु का नाम रिलीज

Film Tiger 3 :- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ का पहला गाना लेके प्रभु का नाम का रिलीज हो गया है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 के पहले गाना प्रभु का नाम का में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने में प्रीतम का म्यूजिक, अरिजीत सिंह, निकिता गांधी की आवाज और अमिताभ भट्टाचार्य की लिरिक्स हैं। इस गाने में कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान का बिंदास अंदाज नजर आ रहा है।

‘टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version