Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सई मांजरेकर गणेश चतुर्थी के जश्न की पुरानी यादों को करेंगी ताजा

Sai Manjrekar :- ‘मेजर’ और ‘दबंग 3’ के लिए मशहूर एक्ट्रेस सई मांजरेकर मंगलवार को गणेश चतुर्थी मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने भाइयों के साथ त्योहार मनाने की बचपन की यादें साझा की। इस साल की योजना साझा करते हुए एक्ट्रेस ने आईएएनएस को बताया, ”हमारे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार एक साथ मिलकर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं। हम गणपति उत्सव की अपनी सभी पुरानी यादों को फिर से ताजा करेंगे, भव्य आरती में हिस्सा लेंगे और जमकर प्रसाद खाएंगे। एक्ट्रेस ने साझा किया कि बड़े होने के दौरान, वह और उनके सभी भाई इस बात पर झगड़ते थे कि सीमित संख्या में ज़ांज़ा (महाराष्ट्रियन संस्कृति में इस्तेमाल किया जाने वाला एक संगीत वाद्ययंत्र) किसे मिलेगा।

जब एक्ट्रेस से एक ऐसे व्यंजन का नाम बताने के लिए कहा गया, जिसे वह खायेंगी, तो एक्ट्रेस ने उत्साह से कहा, “उकादिचे मोदक, जाहिर है! वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘स्कंद’ में नजर आएंगी। उनके पास ‘कुछ खट्टा हो जाए’ भी है, जिसमें वह गुरु रंधावा के साथ स्क्रीन साझा करेंगी, और ‘औरों में कहा दम था’ जो फिलहाल बन रही है। (आईएएनएस)

Exit mobile version