Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फिटनेस को लेकर ऋतिक के फैन बन गए हैं अक्षय ओबेरॉय

Akshay Oberoi :- आगामी फिल्म ‘फाइटर’ में अभिनय करने वाले अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने कहा कि फिल्‍म के जरिए मुझे फिटनेस आइकन और स्टार ऋतिक रोशन के साथ जुड़ने का मौका मिला। अक्षय ने कहा, “मैं छोटी उम्र से ही फिटनेस का शौकीन रहा हूं, लेकिन ‘फाइटर’ में ऋतिक के साथ काम करने से मुझे फिटनेस और स्वस्थ शरीर बनाए रखने का एक नया नजरिया मिला। उन्‍होंने कहा, “ऋतिक बॉलीवुड में एक सच्चे फिटनेस आइकन हैं, और एक ही प्रोजेक्ट पर काम करने से दो फिटनेस प्रेमी एक साथ आए हैं। फिटनेस के प्रति उनका समर्पण और जुनून वास्तव में प्रेरणादायक है।

अपनी स्वस्थ जीवन शैली के प्रति प्रतिबद्धता के लिए ऋतिक, अक्षय के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति बन गए हैं। अक्षय ने ऋतिक के साथ काम करने के परिवर्तनकारी प्रभाव को स्वीकार किया। उन्होंने कहा मेरे सह-अभिनेता से मिली प्रेरणा ने मुझे एक फिट जीवन जीने का नया दृष्टिकोण दिया है। यह सिर्फ शारीरिक फिटनेस के बारे में नहीं है। यह एक समग्र दृष्टिकोण है जिसे ऋतिक अपनाते हैं और यह वास्तव में प्रेरक है। ‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक और अनिल कपूर हैं। ‘फाइटर’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version