Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘ठग लाइफ’ का आइडिया कमल हासन से आया

कमल हासन

Tamil Nadu, Feb 27 (ANI): Makkal Needhi Maiam (MNM) party President Kamal Haasan addresses the media, in Chennai on Saturday. (ANI Photo)

Kamal Haasan : फिल्म निर्माता मणि रत्नम ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ के बारे में बात की और खुलासा किया कि इसका विचार उन्हें दिग्गज अभिनेता कमल हासन से आया था। उन्होंने ही इस फिल्म की शुरुआत के लिए प्रेरित किया था। 

मणि रत्नम ने हाल ही में मीडिया से एक बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म में कमल हासन का योगदान ‘ठग लाइफ’ के विचार को बनाने में बेहद अहम था।

मुंबई में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि ‘ठग लाइफ’ का आइडिया कैसे आया, तो मणि रत्नम ने कहा कि पहले उनके दिमाग में कमल हासन का ख्याल आया, और फिर उसी से प्रेरित होकर ‘ठग लाइफ’ की कहानी का विचार आया। यह वहीं से शुरू हुआ।

मणि रत्नम ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि फिल्म का पैमाना कहानी के हिसाब से तय होता है। जो कुछ भी कहानी की जरूरत होती है, वही हम करते हैं और जब सही कास्ट और क्रू टीम होती है, तो यह हमेशा मजेदार होता है और निर्देशक का काम आसान हो जाता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे सबसे बेहतरीन लोग मिले। यह मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है।

वहीं कमल हासन ने कहा, ”सबसे रोमांचक बात मणि रत्नम के साथ काम करना था, बाकी सारी चीजें अपने आप होती चली गईं।

Also Read :  प्रधानमंत्री मोदी ने दिलाई योग को दुनिया भर में पहचान: सीएम नायडू

कमल हासन से आया ठग लाइफ का आइडिया

कमल हासन ने मणि रत्नम के बारे में बात करते हुए कहा, “हम दोनों एक ही इलाके में रहते थे। मैं उन्हें एक दोस्त के रूप में देखता था। मुझे नहीं पता था कि वह फिल्मी परिवार से हैं। वह एक आम इंसान थे, और मुझे उनका बोलने का तरीका बहुत पसंद था। हम दोस्त बने, और हमारा दोस्तों का एक ग्रुप भी था। हम कोई गपशप नहीं करते थे, बस सिर्फ और सिर्फ सिनेमा के बारे में बात करते थे। यहीं से हमारी शुरुआत हुई। हम सभी किसी भी सेट पर जाकर किसी भी अभिनेता या निर्देशक को काम करते हुए देखना पसंद करते थे।

‘ठग लाइफ’ की टीम मुंबई में पहली बार एक खास मीडिया इवेंट के लिए एक साथ आई, जहां फिल्म को प्रमोट किया गया। इस मौके पर कमल हासन, मणि रत्नम, और ए. आर. रहमान एक साथ आए। इनके साथ सिलंबरसन टीआर, त्रिशा कृष्णन, अभिरामी और अशोक सेल्वन भी नजर आए। सभी ने मीडिया से बातचीत की और फिल्म के बारे में चर्चा की। 

‘ठग लाइफ’ फिल्म 5 जून 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version