भाषा विवाद मामला: कमल हासन को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
अभिनेता-राजनेता कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज करने की राह अब साफ हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए कर्नाटक सरकार को निर्देश दिए कि फिल्म की रिलीज में किसी तरह की बाधा नहीं आए और पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कर्नाटक सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि फिल्म की रिलीज पर कोई रोक नहीं लगाई है। सरकार ने आश्वासन दिया कि अगर फिल्म रिलीज होती है, तो पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि कोई समूह...