Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खतरनाक राक्षस से भिड़ी काजोल

काजोल

Kajol

मुंबई। बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी नई फिल्म ‘मां’ से अपना पहला पोस्टर जारी किया, जिसमें वह एक बहादुर योद्धा के अवतार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वह एक ऐसे किरदार में हैं जो अपने परिवार को खतरनाक और बुरी ताकत से बचाने के लिए लड़ती हैं। पोस्टर के साथ एक्ट्रेस ने ट्रेलर के रिलीज होने की डेट का भी खुलासा किया। 

काजोल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में काजोल और एक शैतान नजर आ रहा है, जिसकी लाल आंखें चमक रही हैं और शरीर बेहद डरावना है। दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में आकाशीय बिजली चमकती नजर आ रही है। कुल मिलाकर पोस्टर काफी डरावना है।

काजोल फिल्म मां पोस्टर रिलीज़

पोस्टर पर लाल रंग में लिखा है, ‘रक्षक, भक्षक और मां’, पोस्टर में दमदार ऑडियो सुनाई दे रहा है। यह ऑडियो काफी जोशीला है। ऐसा लगता है काजोल शैतान से लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा- ‘रक्षक, भक्षक, मां। बचाने वाली। बर्बाद करने वाली। चार के दिन के बाद ट्रेलर आएगा।

Also Read : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। वह ‘छोरी’ और ‘छोरी 2’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

फिल्म ‘मां’ को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

यह एक महिला की कहानी है, जो अपनी बेटी को बुरी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की झोली में एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस’ है, जिसका निर्देशन चरण तेज उप्पलपति ने किया है। इस फिल्म में काजोल के साथ प्रभु देवा भी नजर आएंगे। बता दें कि दोनों ने पहले भी साथ में काम किया था। 1997 में तमिल फिल्म ‘मिनसारा कनवु’ में प्रभु देवा और काजोल ने एक साथ अभिनय किया था। अब 27 साल बाद फिर से दोनों साथ में नजर आएंगे।

काजोल और प्रभु देवा के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जीशु सेनगुप्ता, आदित्य सील, प्रमोद पाठक और छाया कदम भी अहम रोल में हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version