Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘द ट्रायल’ में नोयोनिका के किरदार से जुड़ गई हैं काजोल

Kajol :- अभिनेत्री काजोल आगामी कोर्टरूम ड्रामा ‘द ट्रायल’ में नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका में नजर आने वाली हैं। काजोल ने खुद को इस भूमिका में डुबो दिया है और इस किरदार के साथ जुड़ गई हैं। काजोल का कोर्टरूम ड्रामा ‘द ट्रायल’ – प्यार, कानून धोखा’ की स्‍टोरी नोयोनिका की यात्रा पर है। पति से मिले विश्वासघात के बाद वह ऐसी यात्रा पर निकलती है जो वास्तव में उसे कसौटी पर खड़ा करती है। वह जीवन की सभी चुनौतियों को पार करती है। 

अनगिनत माताओं की भावनाओं को दोहराते हुए काजोल कहती हैं नोयोनिका के चरित्र के बारे में मुझे जो पसंद है वह यह है कि वह एक महिला और एक मां है। किसी भी मामले में उसे जो करना है वह करती है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही व्यावहारिक मानसिकता है जिसे हर मां समझेगी। उन्होंने आगे कहा आपके जीवन में ऐसे समय आते हैं जब आप एक बहुत ही व्यावहारिक दृष्टिकोण पर पहुंचते हैं कि अगर कुछ करने की आवश्यकता है तो यह किया जाएगा, भले ही दुनिया कुछ भी सोचे। शो में शीबा चड्ढा, जिशु सेनगुप्ता, एली खान, कुब्रा सैत और गौरव पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बनिजय एशिया द्वारा निर्मित और सुपर्ण एस. वर्मा द्वारा निर्देशित ‘द ट्रायल’ की 14 जुलाई से डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version