Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

करण जौहर ‘द ट्रेटर्स’ को करेंगे होस्ट

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar), शो द ट्रेटर्स को होस्ट करेंगे। रण जौहर जल्द ही एक रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) लेकर आ रहे हैं। इस शो में करण जौहर होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि शो में कंटेस्टेंट को दो ग्रूप में बांट दिया जाएगा। एक ग्रूप में अच्छे नागरिक होंगे, वहीं दूसरा ग्रूप माफिया का होगा। माफिया ग्रुप को कोशिश करनी होगी कि वो अच्छे नागरिकों को शो से निकाल सकें। वहीं, अच्छे नागरिकों को कोशिश करनी होगी कि वो माफिया की पहचान सामने ला सके। 

Also Read : दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेटर्स शो की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में होगी। आगामी दो हफ्ते तक प्राइम वीडियो (Prime Video) पर आने वाले ‘द ट्रेटर्स’ की शूटिंग चलेगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए जैसलमेर के होटल में सेट भी लगाया गया है। इस शो में 10 कंटेंस्टेंट्स होंगे। इस शो में , हर्ष गुजराल, सोशल मीडिया (Social Media) इंफ्लूएंसर जन्नत जुबैर,कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा सुधांशु पांडे, करण कुंद्रा और अंशुला कपूर और राज कुंद्रा आ सकते हैं।

Exit mobile version