Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मनीष पॉल एक बेहतरीन अभिनेता और उससे भी बेहतर इंसान हैं : जाह्नवी कपूर

Maharashtra, Mar 02 (ANI): Bollywood actress Janhvi Kapoor spotted at Juhu in Mumbai on Tuesday. (ANI Photo)

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बहुत जल्द फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में दिखाई देंगी। इसकी रिलीज से पहले फिल्म की टीम ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत की। यहां जान्हवी कपूर ने अपने सह कलाकार मनीष पॉल की खूब तारीफ की।  

उन्होंने बताया कि वह एक बेहतरीन अभिनेता और उससे भी बेहतर इंसान हैं। जब जाह्नवी कपूर से पूछा गया, “इस फिल्म में कई कलाकार हैं। सेट पर सबसे मनोरंजक कौन था?

इस सवाल का जवाब देते हुए जाह्नवी ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि वह मनीष पॉल थे। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उससे भी बेहतर इंसान हैं। वह अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते थे और बस अभिनय शुरू कर देते थे, चाहे कैमरा चल रहा हो या नहीं।

फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान भी जान्हवी से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा, “हां, वह अक्सर हंसते हुए कहते थे, ‘शशांक, तुम इसे कट कहो या न कहो, मैं तब तक अभिनय करता रहूंगा जब तक अपनी वैन तक नहीं पहुंच जाता।’ और वे वाकई ऐसा करते थे। कतार में खड़े होने के बाद भी उनकी परफॉर्मेंस जारी रहती थी।

Also Read : चिराग पासवान ने की प्रशांत किशोर की केजरीवाल से तुलना

वहीं अभिनेता वरुण धवन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके लिए वह जान्हवी ही हैं। एक्टर ने कहा, “जब वह जानबूझकर हास्य की कोशिश नहीं कर रही थीं, तब भी वह हम सभी का मनोरंजन कर लेती थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान वह हमेशा खुशनुमा माहौल बनाए रखती थीं।

यह फिल्म कितनी खास है और क्यों, इसका जवाब देते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा, “मैं लंबे समय से एक कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर फिल्म करना चाहती थी और मुझे नहीं लगता कि शशांक से बेहतर कोई इसे निर्देशित कर सकता है। मैंने उनके साथ ‘धड़क’ में डेब्यू किया था, और एक तरह से यह इस शैली में मेरी भी पहली फिल्म है। वरुण धवन जैसे स्टार के साथ मैं इसे कर रही हूं, मैं इससे बेहतर टीम की कल्पना नहीं कर सकती थी।

बता दें कि फि फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसमें वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा ​​और मनीष पॉल जैसे सितारे हैं।

Exit mobile version