Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘माई मेलबर्न’ ऐसी फिल्म है, जिसे हर किसी को देखनी चाहिए: कार्तिक आर्यन

Kartik aaryan :

Mumbai, Nov 11 (ANI): Bollywood actor Kartik Aaryan poses for a photo as he arrives to attend the GQ Men of the Year Awards 2022, in Mumbai on Thursday. (ANI Photo)

Kartik Aaryan : अभिनेता कार्तिक आर्यन एंथोलॉजी ‘माई मेलबर्न’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है, जो हर किसी को देखनी चाहिए। स्क्रीनिंग में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुईं।  

कबीर खान, इम्तियाज अली, ओनिर और रीमा दास – चार फिल्म निर्माताओं के निर्देशन में बनी ‘माई मेलबर्न’ में चार कहानियां हैं, जो नस्ल, लिंग भेद और विकलांगता पर बनी है। (Kartik Aaryan)

मुंबई के एक थिएटर में आयोजित स्क्रीनिंग में पहुंचे कार्तिक आर्यन ने कहा यह भारत के सबसे पसंदीदा फिल्म निर्माताओं की एक शानदार फिल्म है। फिल्म में जोश के साथ संवेदनाएं और मानवता का पुट भी है। मैं खुश हूं कि मुझे यह फिल्म देखने का मौका मिला। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हर किसी को देखनी चाहिए और खूब प्यार देना चाहिए।

फिल्म निर्माता मीतू भौमिक लांगे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा दर्शक ‘माई मेलबर्न’ को खूब पसंद करेंगे। मुझे ‘माई मेलबर्न’ की पूरी टीम से प्यार है और मीतू को बहुत-बहुत धन्यवाद जो इस फिल्म की रीढ़ हैं। 

मीतू ने कबीर सर, इम्तियाज सर, ओनिर सर और रीमा मैम जैसे फिल्म निर्माताओं के साथ इस फिल्म को शानदार बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है, फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किया है।

Also Read :  बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव के बावजूद सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बन गए केएल राहुल

स्क्रीनिंग में निर्माता मीतू भौमिक लांगे के साथ फिल्म के चारों निर्देशक, फिल्म के कलाकार और क्रू भी मौजूद थे।

कार्तिक आर्यन और मलाइका अरोड़ा के अलावा, इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के कुछ सितारे भी शामिल हुए, जिनमें शूजित सरकार, रसिका दुग्गल, अहाना कुमरा, अमित साध, निमृत कौर अहलूवालिया, करण टैकर, अंशुमान झा, आरुषि शर्मा, विजय कृष्ण आचार्य, ऋत्विक धनजानी और मेधा शंकर के नाम भी शामिल हैं।

‘माई मेलबर्न’ भारत में 14 मार्च को रिलीज होगी। (Kartik Aaryan)

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक अभिनेत्री श्रीलीला के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म की तैयारी में हैं।

Exit mobile version