My Melbourne

  • ‘माई मेलबर्न’ ऐसी फिल्म है, जिसे हर किसी को देखनी चाहिए: कार्तिक आर्यन

    Kartik Aaryan : अभिनेता कार्तिक आर्यन एंथोलॉजी ‘माई मेलबर्न’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है, जो हर किसी को देखनी चाहिए। स्क्रीनिंग में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुईं।   कबीर खान, इम्तियाज अली, ओनिर और रीमा दास - चार फिल्म निर्माताओं के निर्देशन में बनी ‘माई मेलबर्न’ में चार कहानियां हैं, जो नस्ल, लिंग भेद और विकलांगता पर बनी है। (Kartik Aaryan) मुंबई के एक थिएटर में आयोजित स्क्रीनिंग में पहुंचे कार्तिक आर्यन ने कहा यह भारत के सबसे पसंदीदा फिल्म निर्माताओं की एक शानदार फिल्म है। फिल्म में जोश के साथ संवेदनाएं...