Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रजनीकांत स्टारर ‘बाशा’ के 30 साल पूरे

New Delhi, Dec 12 (ANI): (File Photo) Tamil actor Rajinikanth, aka 'Thalaiva', turns 72 on his birthday. (ANI Photo)

चेन्नई। दिग्गज अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) की सुपरहिट फिल्म ‘बाशा’ को रिलीज हुए 30 साल हो चुके हैं।  रजनीकांत और नगमा स्टारर ‘बाशा’ को नए अंदाज में रिलीज किया जाएगा। रजनीकांत-नगमा की फिल्म के रिलीज के 30 साल पूरे होने, सत्या मूवीज की 60वीं एनिवर्सरी (गोल्डन जुबली) और सुपरस्टार रजनीकांत के स्क्रीन पर 50 साल पूरा होने के अवसर पर निर्माताओं ने फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया है। डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड और शानदार 4के रेजोल्यूशन के साथ फिल्म नए वर्जन में बड़े पर्दे पर दिखेगी। 1995 में रिलीज हुई ‘बाशा’ का निर्देशन सुरेश कृष्ण ने और निर्माण आरएम वीरप्पन ने सत्या मूवीज के बैनर तले किया था।

30 साल पहले 1995 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत के फिल्मी करियर की बड़ी ब्लॉकबस्टर के रूप में जानी जाती है। फिल्म, पूरे भारत में 15 महीने तक सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चली। फैंस एक बार फिर अपने हीरो को 4के एटमॉस साउंड टेक्निक से तैयार फिल्म में एक्टिंग करते दिखेंगे। दावा है कि ये किसी नई रिलीज फिल्म का अनुभव देगा। आरएम वीरप्पन के बेटे थंगराज वीरप्पन सत्या मूवीज की ओर से इसे रिलीज करेंगे। ‘बाशा’ एक गैंगस्टर की कहानी है, जिसे भारतीय सिनेमा में एक्शन फिल्मों की नई शैली को लाने का श्रेय दिया जाता है।

Also Read : मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराबबंदी पर विचार : मोहन यादव

फिल्म में रजनीकांत के एक संवाद नान ओरु थडावा सोन्ना, नूरु थडावा सोन्ना मथिरी” (मैं जो एक बार कहता हूं वह 100 बार कहने जैसा है) ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। इस डायलॉग को अब भी लोग उसी जोश से बोलते हैं। रील और मीम्स के जमाने में इसे विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है। फिल्म में रजनीकांत और नगमा के साथ रघुवरन (दिवंगत), चरणराज, आनंदराज, जनागराज, विजयकुमार और युवरानी भी अहम भूमिका में हैं। जानकारी के अनुसार निर्माताओं ने अभी तक ‘बाशा’ के रिलीज की तारीख तय नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

Exit mobile version