रजनीकांत से लेकर अल्लू अर्जुन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को किया सैल्यूट
पहलगाम हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया है। मंगलवार देर रात इस कार्रवाई को भारतीय सेना ने अंजाम दिया। इस स्ट्राइक को लेकर साउथ इंडस्ट्री के सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की जमकर सराहना की। साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने अपने एक्स अकाउंट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में 'जय हिंद' लिखा। इसके आगे उन्होंने तिरंगे का इमोजी भी शेयर किया। 'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी अपने एक्स अकाउंट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा-...