Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लोगों के नजरिए से नहीं, अपने दिल से खुद को आंकती हैं रिया चक्रवर्ती

Mumbai, Feb 25 (ANI): Bollywood actress Rhea Chakraborty arrives to attend the wedding reception of the newlyweds, actor Farhan Akhtar and Shibani Dandekar, hosted by Ritesh Sidhwani, at Bandra, in Mumbai on Thursday. (ANI Photo)

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह अब इस बात को ज्यादा महत्व नहीं देती हैं कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं, इसके बजाय वह अपनी आंतरिक शक्ति को तवज्जो देती हैं और दिल की सुनती हैं। 

रिया ने बताया कि अब वह अपनी कीमत साबित करने के लिए बाहरी प्रशंसा पर निर्भर नहीं रहतीं। खुद से प्रेम और आंतरिक शक्ति पर जोर देते हुए रिया ने अपनी पसंदीदा एक्टिविटिज की झलक दिखाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वह डांस और शूटिंग करती नजर आईं।

रिया ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा पसंदीदा शौक: डांस, बातचीत और ‘चैप्टर 2 ड्रीप’ के लिए स्ट्रीट शूट का निर्देशन।

रिया ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह अवॉर्ड लेते हुए कहती नजर आईं कि उन्हें बाहरी प्रशंसा की आदत नहीं है, क्योंकि वह हमेशा अपने दिल से खुद को आंकती हैं। उन्होंने कहा मैं बाहरी प्रशंसा की आदी नहीं हूं, मेरे लिए आंतरिक मान्यता ही सब कुछ रही है।

Also Read : ‘बिग बी’ ने शुरू की ‘केबीसी’ के नए सीजन की शूटिंग

एक अन्य वीडियो में नेहा कक्कड़ और बादशाह के सॉन्ग ‘गर्मी’ पर अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए खुशी भी जाहिर की।

रिया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट करती रहती हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो हाल ही में शेयर किए, जिसमें वह बच्चों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं।

एक्ट्रेस ने बताया कि प्यारे और छोटे दोस्तों के साथ बिताया उनका यह अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन रहा। तस्वीरों में वह छोटी बच्चियों के साथ पोज देती दिखीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रिया आखिरी बार साल 2021 में आई मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी लीड रोल में थे। इसके अलावा, वह रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ में गैंग लीडर के रूप में दिखी थीं, जिसमें उनका बेबाक और जोश से भरा अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया। शो के विजेता एल्विश यादव टीम के मेंबर कुशाल तंवर बने।

इसके अलावा, रिया का ‘टॉक शो चैप्टर 2’ काफी चर्चा में रहा, जिसमें सुष्मिता सेन और आमिर खान जैसे सितारे शिरकत कर चुके हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version